उत्पत्ति 12
अब्राहम ने परमेश्वर के आदेश का पालन किया और कनान में पहुँचा। (वह स्थान बाद में फिलिस्तीन के नाम से जाना गया।) वहाँ उसने फिर परमेश्वर की आवाज़ सुनी जिसने उसे वचन दिया, “मैं यह देश तुम्हारे वंशजों को दूँगा।”
अपनी कृतज्ञता के रूप में अब्राहम ने वहाँ परमेश्वर के लिए एक वेदी बनाई। फिर उसने अपनी नई मातृभूमि में यात्रा करना शुरू किया। सिचेम से वह बेतेल गया जहाँ उसने एक और वेदी बनाई। अंत में वह दक्षिण में रहने के लिए चला गया।