एक दिन एक पर्वत और चूहे के बीच में बहस हो रही थी।
“तुम कितने छोटे हो!” पर्वत ने कहा।
“मैं जानता हूँ कि मैं तुम्हारे जितना बड़ा नहीं हूँ। लेकिन तुम भी मेरे जितने छोटे नहीं हो,” चूहे ने कहा।
“विशाल आकार के बहुत फायदे होते हैं। मैं आसमान में जाते बादल को रोक सकता हूँ।”
“तो तुम यह कर सकते हो। लेकिन तुम मुझे अपने आधार में बड़े छेद बनाने से नहीं रोक सकते हो।”
छोटे चूहे ने विशाल पर्वत को चतुरता में मात दिया।
विशाल या छोटा, हर एक को अपना महत्व है।