एक चूहों की सभा बिल्ली से मुक्त होने के बारे में बातचीत कर रही थी।
“हमें बिल्ली के गले से एक घंटी लटकानी चाहिए।” एक युवा चूहे ने उठकर कहा। "घंटी की आवाज़ से हमें पता चलेगा कि बिल्ली आ रही है।"
सभी चूहों को यह योजना अच्छी लगी।
"यह एक बढ़िया उपाय है।" एक वृद्ध चूहे ने कहा। “लेकिन बिल्ली के गले से कौन घंटी लटकाएगी?”
एक योजना बनाना और उसे पूरा करना अलग बात है।