उत्पत्ति 4
आदम और हव्वा के दो पुत्र थे, कैन और हाबिल। कैन एक किसान था और हाबिल एक चरवाहा था। एक दिन, दोनों भाइयों परमेश्वर के लिए बलिदान दिए—कैन ने अपने खेतों से स्वादिष्ट फल दिए जबकि हाबिल ने अपने झुण्ड से सबसे अच्छा मेमना दिया। हाबिल ने अपना बलिदान सच्चे मन से किया था; इसलिए परमेश्वर उससे प्रसन्न था। इससे कैन अपने भाई पर क्रोधित और ईर्ष्यालु हुआ।
परमेश्वर ने कैन को चेतावनी दी, “तुम इतना नाराज क्यों हो? अपनी ईर्ष्या पर नियंत्रण रखो।”