उत्पत्ति 2
परमेश्वर आदम को सुन्दर ईडन वाटिका दी थी। लेकिन यह काफी नहीं था क्योंकि परमेश्वर आदम को खुश देखना चाहता था।
“मनुष्य का अकेले रहना उचित नहीं है," परमेश्वर ने कहा। “मैं उसके लिए एक साथी बनाऊँगा।”
जब आदम सो रहा था, परमेश्वर ने उसकी एक पसली निकाली और उससे एक स्त्री बनाई।
परमेश्वर ने स्त्री को आदम के पास ले गया, जिसने आनंद से उसका स्वागत किया और कहा, “यह बिलकुल मेरी तरह हड्डी और माँस से बनाई गई है!” और उसने उसका नाम हव्वा रखा।