उत्पत्ति 8-9
नूह अपने परिवार के साथ बाढ़ से बच गया था। इसलिए जब उसने ज़मीन पर पैर रखा, उसने परमेश्वर को धन्यवाद दिया। परमेश्वर ने नूह से कहा, “मैं तुम्हें वचन देता हूँ कि आज से धरती पर ऐसी बाढ़ कभी नहीं होगी। इस वचन के प्रमाण में मैं यह इंद्रधनुष आकाश में रखता हूँ।”