उत्पत्ति 35
जब याकूब—जिसे इजराइल भी कहा जाता था—कनान देश से दूर था, वह कई पुत्रों का पिता बना। जब वह कनान—जिसे उसके वंशजों को देने का वादा परमेश्वर ने उससे किया था—लौट गया, उसने और भी बेटे पैदा किए।
ये हैं याकूब-इजराइल के बारह बेटों के नाम: ज्येष्ठ रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, जबूलून, दान, नप्ताली, गाद, आशेर, यूसुफ़ और बिन्यामीन। ये सब, अपनी पत्नियों और पुत्रों के साथ, खानाबदोश चरवाहों के रूप में कनान में बस गए।