उत्पत्ति 2
प्रभु परमेश्वर ने इस प्रकार मनुष्य का निर्माण किया। उन्होंने धरती से धूल अपने हाथों में ली, उसे मनुष्य का रूप दिया और उसको जीवन की साँस दी। परमेश्वर ने उसका नाम आदम रखा।
फिर उन्होंने एक शानदार वाटिका बनाई और उसका नाम ईडन रखा। वहाँ खूबसूरत वृक्ष थे जो स्वादिष्ट फल देते थे। परमेश्वर ने आदम को ईडन वाटिका में स्थापित किया और उसका पालन-पोषण किया।
फिर परमेश्वर ने धरती पर चलने वाले पशु और हवा में उड़ने वाले पक्षी बनाए। परमेश्वर ने पशु-पक्षियों को आदम के समक्ष लाया। आदम ने हर एक पशु-पक्षी को नाम दिया और आज तक सभी जानवरों उसी नाम से ज्ञात हैं।